- कूड़ा गाड़ियों में भरकर हरी सब्जियों को ले जाया गया-कहां तक सही?
- जबावदेही देने के लिये भी संपर्क करने पर नहीं उठा नगर आयुक्त का फोन
- देखकर भी आयी लोगों को घृणा-जब नाले के ऊपर लगी टोंटी से धोयीं हरी सब्जियां
फिरोजाबाद-केंद्र व प्रदेश सरकार जहां कोराना संक्रमण से बचने को जी तोड़ प्रयास कर रही है। वहीं इसके लिये 21 दिन का लाॅक डाउन भी शुरू हो गया है। वहीं सीएम योगी के आदेशानुसार नगर निगम द्वारा आज कोटला रोड स्थित मंडी समिति से सब्जियों की खरीददारी सुबह ही शुरू हो गयी, लेकिन यहां अफसोस की बात यह रही कि इन सब्जियों को बहुत ही गलत तरीके से लेकर जाया गया, जिसके बारे में सोचकर ही मन घृणित होता है, दूसरा क्या इस तरह गंदगी वाले तरीके से कोराना संक्रमण कम होगा, आखिर क्या यही है नगर निगम का बेहतर प्रयास बताते चलें कि इन दिनों नवरात्र पर्व चल रहा है, दूसरा दिन है, जहां भक्तगण प्रमुख मंदिरों के पट बंद होने के कारण अपने घरों में विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं वहीं सीएम योगी द्वारा डोर टू डोर सब्जियां पहुंचाने को लेकर नगर निगम टीम सुबह ही सक्रिय हो गयी। इस सक्रियता भी साफ सफाई का ध्यान भी भूल गयी और कूड़ा भरने वाली गाड़ियों में सब्जियों का रखरखाव होने लगा, इतना ही नहीं नाले के ऊपर लगी टोंटी से हरी सब्जियों को नाले की किनारे पर ही रख धोया जा रहा था, पूछने पर कोई जबाव ढंग का देते नहीं बना अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है नगर निगम इस तरह क्या साबित करना चाहता है, एक तरफ सेनेटाइजर व मास्क का संदेश देना दूसरी तरफ पवित्र त्यौहार पर व्रत के दिनों में कूड़े की गाड़ियों में सब्जियां भरकर ले जाना कहां तक सही है? शायद इसका जबाव जनता खुद जानती है, कुछेक ने बयां भी किया, ऐसा करके सरकार के मंसूबों पर कहीं न कहीं पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में नगर आयुक्त से उनके फोन पर सुबह और शाम दोनों बार संपर्क किया गया, पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ
रिपोर्टर रिहान अली फ़िरोज़ाबाद