- मामला थाना नारखी के कस्बा नगला बीच का है। जहाँ कोरोना वायरस
- के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग
- अभियान चलाया जा रहा था वहाँ चौकी प्रभारी मुकेश कुमार
https://farianews.com/2020/03/29/what-are-the-symptoms-of-corona-virus-and-how-can-it-prevent/
मामला थाना नारखी के कस्बा नगला बीच का है। जहाँ कोरोना वायरस के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था वहाँ चौकी प्रभारी मुकेश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे उसी दरमियान एक बाइक चालक खेमचन्द पुत्र श्री निवास निवासी मुरथर अलीपुर थाना बरहन आगरा ,आया और उसके पास जरूरी दस्तावेज न होने के कारण चालान कर दिया जिससे गुस्साए बाइक चालक खेमचन्द ने पुलिस के साथ अभद्रता कर दी। उस की बाइक UP.83.AR.9902. है।पुलिस द्वारा उक्त बाइक चालक को गिरफ्तार कर के विधिक कार्यवाही की जा रही है
रिपोर्टर रिहान अली फ़िरोज़ाबाद