- फ़िरोज़ाबाद के नारखी क्षेत्र ग्राम भोंडेला का मामला है जहाँ दो पक्षों में लड़की को लेकर मारपीट हो गई और दोनों पक्ष
- में कई लोग लहूलूहान हो गए भोंडेला निवासी ललिता पुत्री यादराम और विजयगढ़ी निवासी दिनेश पुत्र छोटेलाल का
- एक तरफा प्रेम काफी समय से चला आ रहा था।
फ़िरोज़ाबाद के नारखी क्षेत्र ग्राम भोंडेला का मामला है जहाँ दो पक्षों में लड़की को लेकर मारपीट हो गई और दोनों पक्ष में कई लोग लहूलूहान हो गए भोंडेला निवासी ललिता पुत्री यादराम और विजयगढ़ी निवासी दिनेश पुत्र छोटेलाल का एक तरफा प्रेम काफी समय से चला आ रहा था। कुछ दिन पहले दिनेश ने अपने इस रक तरफा प्रेम का इजहार ललिता से किया जिसे ललिता ने यह कह कर इनकार कर दिया कि आप मेरा पीछा छोड़ दो मेरे मम्मी पापा ने मेरा रिश्ता कही और तय कर दिया है जिसे सुन कर दिनेश आग बबूला हो गया और धमकी देते हुए बोला देखता हूं कैसे शादी करती है आज शाम दिनेश अपने कुछ साथियों को ले कर ललिता के गांव भोंडेला आ धमका और ललिता और उनके परिवारीजनों के साथ अभद्रता और मारपीट करने लगा। जिससे भोंडेला निवासी सावित्री पत्नी राजपाल सिंह ,रवि पुत्र हेतराम, रामदयाल पुत्र चन्दन सिंह आदि घायल हो गये । दिनेश मारपीट करने के बाद अपने 8 से 10 साथियों के साथ भागने में सफल हो गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना पुलिस को दे दी गयी । पुलिस ने तहरीर लिख कर देदी गई
रिपोर्टर रिहान अली फ़िरोज़ाबाद
http://bio-catalyst.com/ – generic ciplox
minocin price
[url=http://bio-catalyst.com/]keftab tablets[/url] nitrofurantoin online