- मेरठ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो गई है। बुधवार को मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती 72 वर्षीय कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। जिस संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है,
मेरठ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो गई है। बुधवार को मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती 72 वर्षीय कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। जिस संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है, वह महाराष्ट्र के अमरावती से आए कोरोना संक्रमित युवक का ससुर था। इससे पहले गोरखपुर में 25 वार्षिय एक मौत हुई थी।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस के 1,637 मामले सामने आ गए हैं। पिछले 12 घंटे में 240 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 132 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 38 लोगों की मौत हो गई है।