- हरदोई पाली लाकडाउन के सातवें दिन पाली शाहाबाद रोड पर नगर के बैरियल चौराहे के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उस समय भौचक्के रहे गए जब शाहाबाद का एक युवक रुपापुर घूमने के लिए पाली कस्वे के बैरियल चौराहे तक साइकिल से आ पहुंचा पूरे विश्व मे मौत का तांडव मचाने बाले कोरोना वायरस की आहट से पूरे देश मे किए गए 21 दिनो के लाकडाउन के
हरदोई पाली लाकडाउन के सातवें दिन पाली शाहाबाद रोड पर नगर के बैरियल चौराहे के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उस समय भौचक्के रहे गए जब शाहाबाद का एक युवक रुपापुर घूमने के लिए पाली कस्वे के बैरियल चौराहे तक साइकिल से आ पहुंचा पूरे विश्व मे मौत का तांडव मचाने बाले कोरोना वायरस की आहट से पूरे देश मे किए गए 21 दिनो के लाकडाउन के नियमों और निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए खाकी की आखों मे धूल झोकाकर शाहाबाद सदर का एक युवक साइकिल से रुपापुर जा रहा था वह जैसे ही पाली नगर के बैरियल चौराहे पर पहुंचा तो यहा पर अपनी ड्यूटी पर तैनात एसआई मुकुल दुबे कांस्टेबल राजीव कुमार गोस्वामी रशीद बिजेंद्र शिवकुमार विपिन आदि ने युवक को रोककर पूछताछ की देश मे 21 दिनों के लाकडाउन के नियमों से बेखबर युवक ने तपाक से कहा कि मै घर से घुमने के उदेश्य से निकला हूँ रुपापुर और रुपापुर जा रहा हूँ इस पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उठक बैठक कराने के बाद साइकिल की हवा निकल कर लाकडाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुए छोड दिया
रिपोर्टर:अभिषेक हरदोई