- मारहरा कस्बा के आज कांशीराम कोलोनी में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष परवेज जुबैरी के साथ आधिशसी अधिकारी कें एन मिश्रा चन्द्रपाल मनोहरलाल आदि
कांशीराम कालोनी में नगर पालिका मारहरा ने खाने के पैकेट का किया वितरण l
मारहरा कस्बा के आज कांशीराम कोलोनी में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष परवेज जुबैरी के साथ आधिशसी अधिकारी कें एन मिश्रा चन्द्रपाल मनोहरलाल आदि ने पहुंच कर गरीब लोगों को रवाने के पेकिट दिये ।और कालोनी में नगर पालिका के चैयरमेन परवेज़ जुबैरी ने और सुविधाएं भी देने का भी भरोसा दिलाया ।इस मौके पर आमिल, हसनैन चौधरी, अख्तर, पुष्पेन्द्र मोजूद थे। अधिशासी अधिकारी कैलाश नाथ मिश्रा ने बताया कि आज काशीराम आवास कॉलोनी में खाने के पैकेट वितरण किए गये l
शोएब कादरी