- दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र के सरउवां मुसहर बस्ती और बुढावर मे रेलवे लाइन से लगे हुए बांसफोरों मे राशन के साथ-साथ सब्जी तेल मसाले का भी वितरण किया गया साथ मे खरकौली और ब्लाक की सबसे बङी ग्राम सभा गोंठा मे भी वंचितों को राशन और अन्य खाद्यान्न का घर घर जा कर वितरण किया ।
मुसहर व बासफोर बस्ती में समाज सेवी सौरभ राय ने बाँटा राशन
हर गरीब को दूँगा मदद- सौरभ राय
दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र के सरउवां मुसहर बस्ती और बुढावर मे रेलवे लाइन से लगे हुए बांसफोरों मे राशन के साथ-साथ सब्जी तेल मसाले का भी वितरण किया गया साथ मे खरकौली और ब्लाक की सबसे बङी ग्राम सभा गोंठा मे भी वंचितों को राशन और अन्य खाद्यान्न का घर घर जा कर वितरण किया । इस वितरण कार्यक्रम की खास बात ये रही की पूर्व के भांति उनके द्वारा चिन्हित कर घर घर जा कर परिवार से मिलकर ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया न की भीङ लगा कर । सौरभ राय ने बताया कि सूचना मिली की ग्राम बुङहावल मे रेल ट्रैक के पास बासफोर जाति के लोग रहते हैं जहा पहुँचने पर पता चला की उनके पास राशन कार्ड ही नही है और उनके राशन भी समाप्ति के तरफ हैं जिसपर उन्हें सभी समान उपलब्ध कराया गया । इसी प्रकार सरउवां मुसहर बस्ती मे जाने पर पता चला की उन्हें राशन तो मिला पर सब्जी तेल मसाले नही थे जो उन्हें उपलब्ध कराया गया ।।।उन्होने सभी को मोबाइल नंबर भी देते हुए आवश्यकता मे पुन: सभी को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । उनके साथ इस अवसर पर उदित गोंठा, अभिषेक राय बबलू गोंठा,विजय नरायन राय,सिया राम शर्मा,बाबूलाल खरकौली,गोपाल राय अपडङिया,आकाश बुढावल,सितांशु गोंठा,मंसूर आदि लोग उपस्थिति थे ।