- अमांपुर । अमांपुर कस्बे के नवीन नगर पंचायत परिसर में सामुदायिक रसोई का संचालन चेयरमैन चांद अली, लेखपाल अजय कुमार सिंह के निर्देशन में चल रहा है।
- संचालित सामुदायिक रसोई 24 घंटे लोगों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है। लाॅकडाउन के दौरान कस्बा में कोई भूखा न रहे इस सोच के साथ सुबह-शाम बेसहारा और जरूरतमंदों परिवारों को खाने के 200 पैकेट पूड़ी, सब्जी, आचार के साथ वितरण किए गए। इस दौरान चेयरमैन कमांडो चांद अली, नयाब तहसीलदार अजय सिंह, लेखपाल अजय कुमार, अमित कुमार, बालकृष्ण, अरबाज खान, दीपक, आदि मौजूद रहे।
अमांपुर सामुदायिक रसोई ने वितरित कराया खाने का पैकेट।
गरीबों को पूड़ी और सब्जी की वितरित।
अमांपुर । अमांपुर कस्बे के नवीन नगर पंचायत परिसर में सामुदायिक रसोई का संचालन चेयरमैन चांद अली, लेखपाल अजय कुमार सिंह के निर्देशन में चल रहा है। संचालित सामुदायिक रसोई 24 घंटे लोगों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है। लाॅकडाउन के दौरान कस्बा में कोई भूखा न रहे इस सोच के साथ सुबह-शाम बेसहारा और जरूरतमंदों परिवारों को खाने के 200 पैकेट पूड़ी, सब्जी, आचार के साथ वितरण किए गए। इस दौरान चेयरमैन कमांडो चांद अली, नयाब तहसीलदार अजय सिंह, लेखपाल अजय कुमार, अमित कुमार, बालकृष्ण, अरबाज खान, दीपक, आदि मौजूद रहे।