- आगरा की तहसील एत्मादपुर के खन्दौली पहुंचे आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल खंड विकास खन्दौली के आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर पुष्टहार वितरण योजना के अंतर्गत कस्बे के सभी आंगनबाड़ी महिलाओं को पृष्टहार वितरण किया
वीओ-महिलाओं ने राशन ना मिलने की शिकायत की सांसद एसपी सिंह बघेल ने तत्काल राशन कार्ड सप्लाई स्पेक्टर को कड़ी फटकार लगाई वोला की सभी गरीब लोगों को राशन मिलना चाइये कल 11:00 बजे खंड विकास खन्दौली में राशन कार्ड का कैंप लगाया जाएगा जिसमें जिस किसी गरीब का राशन कार्ड नहीं बना हो वह अपने दस्तावेज लेकर 11:00 बजे खंड विकाश खन्दौली पहुंचकर अपना राशन कार्ड बनवा सकता है ऐसी इसी दौरान थाना खंदौली कस्बा इंचार्ज तेजवीर सिंह ने गरीब लोगों के लिए खाने की पैकेट तैयार गांव गांव जाकर गरीब लोगों को दी जाएंगी खाने की पैकेट साथ में उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष अजब सिंह ,जिला कार्यक्रम अधिकारी, एडीओ पंचायत राहुल उपाध्याय ,सी,डी,पी,ओ सुनीता प्रधान खंदौली प्रधान दिलशाद , पूर्व प्रधान ज़ीतु ,पूर्व जिला मंत्री मुकेश गुप्ता,बाल किसन चाहर, पप्पू प्रधान ,उमेश गोयल ,शिवराज सिंह फौजी यशपाल सिंह ,,रिंकू चौधरी ,नरेन्द्र सिकरवार
धर्मेंद्र शर्मा
सांसद एसपी सिंह बघेल ने खंदौली आंगनबाड़ी केंद्र पर पुष्टाहार वितरण किया
आगरा की तहसील एत्मादपुर के खन्दौली पहुंचे आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल खंड विकास खन्दौली के आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर पुष्टहार वितरण योजना के अंतर्गत कस्बे के सभी आंगनबाड़ी महिलाओं को पृष्टहार वितरण किया
वीओ-महिलाओं ने राशन ना मिलने की शिकायत की सांसद एसपी सिंह बघेल ने तत्काल राशन कार्ड सप्लाई स्पेक्टर को कड़ी फटकार लगाई वोला की सभी गरीब लोगों को राशन मिलना चाइये कल 11:00 बजे खंड विकास खन्दौली में राशन कार्ड का कैंप लगाया जाएगा जिसमें जिस किसी गरीब का राशन कार्ड नहीं बना हो वह अपने दस्तावेज लेकर 11:00 बजे खंड विकाश खन्दौली पहुंचकर अपना राशन कार्ड बनवा सकता है ऐसी इसी दौरान थाना खंदौली कस्बा इंचार्ज तेजवीर सिंह ने गरीब लोगों के लिए खाने की पैकेट तैयार गांव गांव जाकर गरीब लोगों को दी जाएंगी खाने की पैकेट साथ में उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष अजब सिंह ,जिला कार्यक्रम अधिकारी, एडीओ पंचायत राहुल उपाध्याय ,सी,डी,पी,ओ सुनीता प्रधान खंदौली प्रधान दिलशाद , पूर्व प्रधान ज़ीतु ,पूर्व जिला मंत्री मुकेश गुप्ता,बाल किसन चाहर, पप्पू प्रधान ,उमेश गोयल ,शिवराज सिंह फौजी यशपाल सिंह ,,रिंकू चौधरी ,नरेन्द्र सिकरवार
धर्मेंद्र शर्मा
रिपोर्टर आजाद सिसोदिया आगरा