- कासगंज: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को देय धनराशि उनके खातों में भेज दी गई है। परन्तु अभी भी कुछ ऐसे पात्र कृषक शेष हैं, जिनके बैंक खातों में, आधार संख्या या नाम में त्रुटि अथवा बैंक खाते का विवरण गलत होने के कारण अनुमन्य धनराशि स्थानांतरित नहीं हो सकी है। कोविड-19 के दृष्टिगत उप कृषि निदेशक कार्यालय कासगंज में नियंत्रण कक्ष़्ा स्थापित कर विकासखण्ड वार किसान सम्मान निधि की समस्याओं के समाधान हेतु कर्मचारी नामित कर दिये गये हैं।
ऐसे वंचित कृषक इनसे फोन पर संपर्क कर घर बैठे त्रुटियों को दूर करा सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि ब्लाक कासगंज में मोबा0नं0 701752.0037, सोरों में 9719416461, सहावर में 7500099062, अमांपुर में 701753973, गंजडुण्डवारा में 9690560667, सिढ़पुरा में 8475910514 तथा पटियाली में मोबा0नं0 8979660821 पर संपर्क कर कृषक त्रुटियां दूर करा लें। जिससे उनके खातों में धनराशि स्थानांतरित की जा सके।
इसके अतिरिक्त काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से भी कृषक आवश्यक अभिलेखों को उप कृषि निदेशक कार्यालय की मेल आईडी-डीडीए कासगंज एट द जीमेल डाॅट काॅम पर भेज सकते हैं अथवा पीएम किसान डाॅट जीओवी डाॅट इन पोर्टल के फार्मर कार्नर लिंक से नाम या इनवैलिड आधार को ठीक करा सकते हैं।
किसान सम्मान निधि से वंचित कृषक फोन द्वारा त्रुटियां ठीक करायें।
कासगंज: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को देय धनराशि उनके खातों में भेज दी गई है। परन्तु अभी भी कुछ ऐसे पात्र कृषक शेष हैं, जिनके बैंक खातों में, आधार संख्या या नाम में त्रुटि अथवा बैंक खाते का विवरण गलत होने के कारण अनुमन्य धनराशि स्थानांतरित नहीं हो सकी है। कोविड-19 के दृष्टिगत उप कृषि निदेशक कार्यालय कासगंज में नियंत्रण कक्ष़्ा स्थापित कर विकासखण्ड वार किसान सम्मान निधि की समस्याओं के समाधान हेतु कर्मचारी नामित कर दिये गये हैं। ऐसे वंचित कृषक इनसे फोन पर संपर्क कर घर बैठे त्रुटियों को दूर करा सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि ब्लाक कासगंज में मोबा0नं0 701752.0037, सोरों में 9719416461, सहावर में 7500099062, अमांपुर में 701753973, गंजडुण्डवारा में 9690560667, सिढ़पुरा में 8475910514 तथा पटियाली में मोबा0नं0 8979660821 पर संपर्क कर कृषक त्रुटियां दूर करा लें। जिससे उनके खातों में धनराशि स्थानांतरित की जा सके।
इसके अतिरिक्त काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से भी कृषक आवश्यक अभिलेखों को उप कृषि निदेशक कार्यालय की मेल आईडी-डीडीए कासगंज एट द जीमेल डाॅट काॅम पर भेज सकते हैं अथवा पीएम किसान डाॅट जीओवी डाॅट इन पोर्टल के फार्मर कार्नर लिंक से नाम या इनवैलिड आधार को ठीक करा सकते हैं।
The temperament is very beautiful~^_^Venus is very enthusiastic! ! !
After receiving it, my husband put it on. It looks good and the quality is really good. It is worth the money and I like it very much.