- कासगंज: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को देय धनराशि उनके खातों में भेज दी गई है। लेकिन अभी कुछ ऐसे पात्र कृषक शेष हैं, जिनके बैंक खातों में, आधार संख्या या नाम में त्रुटि अथवा बैंक खाते का विवरण गलत होने के कारण अनुमन्य धनराशि नहीं भेजी जा सकी है।
कोविड-19 के दृष्टिगत ब्लाक वार किसान सम्मान निधि की समस्याओं के समाधान हेतु व्यवस्था की गई है। ऐसे वंचित कृषक फोन पर संपर्क कर घर बैठे त्रुटियां दूर करा लें।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि ब्लाक कासगंज में मोबा0नं0 701752.0037, सोरों में 9719416461, सहावर में 7500099062, अमांपुर में 701753973, गंजडुण्डवारा में 9690560667, सिढ़पुरा में 8475910514 तथा पटियाली में मोबा0नं0 8979660821 पर संपर्क कर कृषक त्रुटियां दूर करा लें। जिससे उनके खातों में धनराशि स्थानांतरित की जा सके।
इसके अतिरिक्त काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से भी कृषक आवश्यक अभिलेखों को उप कृषि निदेशक कार्यालय की मेल आईडी-डीडीए कासगंज एट द जीमेल डाॅट काॅम पर भेज सकते हैं अथवा पीएम किसान डाॅट जीओवी डाॅट इन पोर्टल के फार्मर कार्नर लिंक से नाम या इनवैलिड आधार को ठीक करा सकते हैं।
किसान सम्मान निधि से वंचित कृषक फोन द्वारा त्रुटियां दूर करा लें।
कासगंज: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को देय धनराशि उनके खातों में भेज दी गई है। लेकिन अभी कुछ ऐसे पात्र कृषक शेष हैं, जिनके बैंक खातों में, आधार संख्या या नाम में त्रुटि अथवा बैंक खाते का विवरण गलत होने के कारण अनुमन्य धनराशि नहीं भेजी जा सकी है। कोविड-19 के दृष्टिगत ब्लाक वार किसान सम्मान निधि की समस्याओं के समाधान हेतु व्यवस्था की गई है। ऐसे वंचित कृषक फोन पर संपर्क कर घर बैठे त्रुटियां दूर करा लें।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि ब्लाक कासगंज में मोबा0नं0 701752.0037, सोरों में 9719416461, सहावर में 7500099062, अमांपुर में 701753973, गंजडुण्डवारा में 9690560667, सिढ़पुरा में 8475910514 तथा पटियाली में मोबा0नं0 8979660821 पर संपर्क कर कृषक त्रुटियां दूर करा लें। जिससे उनके खातों में धनराशि स्थानांतरित की जा सके।
इसके अतिरिक्त काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से भी कृषक आवश्यक अभिलेखों को उप कृषि निदेशक कार्यालय की मेल आईडी-डीडीए कासगंज एट द जीमेल डाॅट काॅम पर भेज सकते हैं अथवा पीएम किसान डाॅट जीओवी डाॅट इन पोर्टल के फार्मर कार्नर लिंक से नाम या इनवैलिड आधार को ठीक करा सकते हैं।