- सहावर-नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस की अध्यक्षता में मोहल्ला निगरानी समिति के साथ बैठक एवं होम क्वारटेन किए गए लोगों के वार्डों में किया गया भ्रमण ई-रिक्शा द्वारा मुनादी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है
मोहल्ला निगरानी समिति के साथ बैठक सम्पन्न
सहावर-नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस की अध्यक्षता में मोहल्ला निगरानी समिति के साथ बैठक एवं होम क्वारटेन किए गए लोगों के वार्डों में किया गया भ्रमण ई-रिक्शा द्वारा मुनादी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है लोक डाउन का पालन करें मास्क का इस्तेमाल करें बेबजह बाहर निकले भीड़ भाड़ जमा न होने दें।बैठक में अवगत कराया गया कि कोई भी कस्बे के अंदर बाहर से लोग आयें उन लोगों को होम क्वारटेन 21 दिन के लिए रखा जायेगा इस कार्य मे आंगनवाड़ी का भी सहयोग रहा है इस मौके पर आंगनवाड़ी बसन्ती,पूनम ,आवदा, ताहिर अली ,शमसुल कमर और वार्ड के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। फोटो- ई रिक्शा में मुनादी होती हुई।