- गंजडुंडवारा।मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत। गंजडुंडवारा और गढ़का रेलवे लाइन के बीच पदारथपुर के नजदीक गांव जयधर निवासी शिवम पुत्र रतन सिंह उम्र 25 वर्ष की मालगाड़ी से कटने से मौत हो गई बताया जाता है
मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत
गंजडुंडवारा।मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत। गंजडुंडवारा और गढ़का रेलवे लाइन के बीच पदारथपुर के नजदीक गांव जयधर निवासी शिवम पुत्र रतन सिंह उम्र 25 वर्ष की मालगाड़ी से कटने से मौत हो गई बताया जाता है मालगाड़ी सुबह करीब 8:50 पर कासगंज की तरफ से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही थी परिजनों के मुताबिक शिवम घर से सुबह करीब 5:00 बजे बगैर बताए घर से निकल आया था शिवम की मानसिक हालत सही नहीं थी सूचना मिलने पर कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।