कासगंज: ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या व शिकायतों के निराकरण हेतु जिला एवं ब्लाक स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित है।
पेयजल समस्या है तो संपर्क करें।
कासगंज: ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या व शिकायतों के निराकरण हेतु जिला एवं ब्लाक स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित है।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि पेयजल समस्या निराकरण हेतु विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालय कासगंज में नियंत्रण कक्ष नं0 05744-27003 संचालित है। जिसके नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी रामायण सिंह मोबा0 नं0 9456280114 हंै। अति संवेदनशील क्षेत्रों हेतु नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता जलनिगम डीके सिंह मोबा0नं0 9719102405 हैं। इसके अलावा जिले के सभी 07 विकास खण्ड कार्यालयों पर नियंत्रण कक्ष संचालित हैं।
Very satisfied, the hair is really hairy. Recommended to buy, can cover gray hair.