- कासगंज: पशुओं को स्थायी पहचान प्रदान करने के लिये पशु पालन विभाग कासगंज द्वारा पशुओं के कान में छल्ला-टैग डाले जाने का कार्य जनपद कासगंज में शुरू किया जा रहा है।
पहचान के लिये पशुओं के कान में डाला जायेगा छल्ला।
कासगंज: पशुओं को स्थायी पहचान प्रदान करने के लिये पशु पालन विभाग कासगंज द्वारा पशुओं के कान में छल्ला-टैग डाले जाने का कार्य जनपद कासगंज में शुरू किया जा रहा है। जिससे पशुओं को पशु पालन विभाग द्वारा प्रदान किये जाने वाली चिकित्सा, टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, पशुधन बीमा आदि सुविधाओं का अभिलेखीकरण हो सकेगा। पशु के चोरी होने या खोने पर इससे पता खोजने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त समय समय पर सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ भी पशु पालकों तक पहुंच सकेगा।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जनपद के पशु पालकों से अपील की है कि आप सभी अपने पशुओं को छल्ला टैग लगवाकर पशु पालन विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के साथ साथ सरकार द्वारा दिये जाने वाली अन्य पशु पालन सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ उठायें।