- कासगंज: कोविड-19 महामारी के कारण जनपद में विभिन्न व्यवस्थाओं को मौके पर परखने के लिये उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद कासगंज के लिये नामित श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी
नोडल अधिकारी ने क्वारेन्टाइन सेन्टर नौरथा, वीके जैन इंस्टीट्यूट एवं जिला अस्पताल व कलावती हाॅस्पीटल का किया निरीक्षण।
कासगंज: कोविड-19 महामारी के कारण जनपद में विभिन्न व्यवस्थाओं को मौके पर परखने के लिये उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद कासगंज के लिये नामित श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी आईएएस, निदेषक, समाज कल्याण उ0प्र0 ने आज कासगंज में क्वारेन्टाइन सेन्टर नौरथा, वीके जैन इंस्टीट्यूट एवं जिला अस्पताल व कलावती हाॅस्पीटल गोरहा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यहां क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों के खानपान व रहनसहन के सम्बन्ध में उपस्थित कर्मियों से विस्तार से पंूछतांछ की। श्री त्रिपाठी ने इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये शासन द्वारा निर्गत आदेषों के सम्यक अनुपालन की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की।
i like this excellent post