100 साल की माँ को खाट पर लिटा 70 साल की बेटी पहुंची बैंक
यह घटना ओड़िसा में स्थित नुआपदा की है , जहां एक बुजुर्ग महिला को अपनी असहाय माँ को चारपाई पर लिटाकर उसे घसीटकर बैंक ले जाना पड़ा | दरअसल , बैंक अधिकारियो ने माँ की पेंशन देने के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन की मांग की , जिसके बाद गूंजा देवी नामक महिला अपनी माँ को बैंक लेकर पहुंची |
महिलाओं को इस हालत में देखकर बैंक अधिकारीयों ने तुरंत पेंशन जारी करदी |स्थानीय विधान सभा सदस्य का कहना है की बैंक कर्मचारी वृद्ध महिला को करीब पिछले 3 महीने से परेशान कर रहे है
लोगों ने स्थानीय मंत्रियो से इसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है |
रुचिका रावन