कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर को किया जा रहा सीज-उमाशंकर ओमर
हॉटस्पॉट एरिया में कोई दुकान न खुले, व्यापारी दे ध्यान*
मऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से मऊ नगर भी अब अछूता नहीं रहा। शहर में पिछले सप्ताह से आधा दर्जन के लगभग केस मिलने से जिला प्रशासन को कई मुहल्लों में हॉटस्पॉट एरिया घोषित करना पड़ा। व्यापारी वर्ग को चाहिए कि वे प्रशासन का सहयोग करते हुए सीज हुए स्थानों पर अपनी दुकानें न खोले। उक्त बातें व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी श्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी जनपदवासियों के सेहत को लेकर काफी संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा हैं कि जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं तथा जिन क्षेत्रों को सीज किया गया हैं। वहां के लोग घरों में रहें। आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। मगर इस दौरान मास्क अवश्य लगाए। ऐसे में सभी नगरवासियों को चाहिए कि वे जिलाधिकारी की मंशा के अनुरूप प्रशासन का सहयोग करें।
तेजस्विता उपाध्याय