जम्मू कश्मीर के गंडोह में भूकंप के झटके
भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार 2 जुलाई की दोपहर 2 बजे के आस-पास जम्मू और कश्मीर में स्तिथ गंडोह के पास भूकंप आया | भूंकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 दर्ज की गयी है |
एजेंसी ने कहा की भूकंप का केंद्र जम्मू और कश्मीर में स्तिथ कटरा के 87 किमी पूर्व (ई) में है जिसकी गहराई सतह से 5 किमी थी | बता दें की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञानं केंद्र के द्वारा 30 जुलाई को 2 भूकंप जम्मू और कश्मीर में दर्ज किये गए थे | पहला झटका सुबह 8:56 पर दर्ज किया गया और दूसरा झटका रातको 11 बजे के आस पास दर्ज किया गया जिनकी तीव्रता क्रमशः 4.0 तथा 4.6 मापी गयी |
रुचिका रावन