सहावर में पैथोलॉजी लैब संचालक निकला कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव, कस्बा में हड़कंप
आशा पैथोलॉजी लैब संचालक निकला कोरोना पाॅजिटिव
सहावर में कोरोना ने दी दस्तक
लैव संचालक परिवार सहित बीके जैन इंटर कॉलेज
सहावर।
सहावर में कोरोना ने दी दस्तक कस्बा के एक पैथौलौजी लैव के संचालक की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजीटिव । लैव संचालक परिवार के छह लोगों सहित भेजा गया बीके जैन डिग्री काॅलेज। बताते चलें कि लैव संचालक का चौबीस जून को अलीगढ़ सेंपल भेजा गया। जिसकी गुरुवार शाम को रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने के बाद परिवार के सभी छह सदस्यों को कासगंज के बीके जैन डिग्री काॅलेज भेजा गया है।