मारहरा पुलिस को मिली सफलता ।
शोएब कादरी
रिपोर्टर मारहरा एटा।
मारहरा कस्बा की पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान एक शातिर हिस्ट्री शीटर अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक शातिर हिस्ट्री शीटर को एक अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। मारहरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुढर्रा रोड़ से अजमतगंज जाने वाले तिराहे के पास से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद किए गए हैं। जिसके संबंध में थाना मारहरा पर मु0अ0स0 133/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का सक्रिय अपराधी है, जो करीब आधा दर्जन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिसके संबंध में थाना मारहरा पर अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता सोनू पुत्र स्व. अनूप सिंह निवासी नगला तुला थाना मारहरा, एटा।
अभियुक्त सोनू का आपराधिक इतिहास 1- मुअसं- 289/17 धारा 354घ भादंवि थाना मारहरा एटा
2- मुअसं- 417/17 धारा 3 यूपी गुंडा एक्ट थाना मारहरा एटा
3- मुअसं- 73/18 धारा 394, 411 भादंवि थाना मारहरा एटा
4- मुअसं- 181/18 धारा 354ए, 506 भादंवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना मारहरा एटा
5- मुअसं- 230/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मारहरा एटा
6- मुअसं- 133/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मारहरा एटा ।