ओडिसा के बिजनेसमैन ने बनवाया “सोने का मास्क ”
ओडिसा के बिज़नेसमैन आलोक मोहंती ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सोने का मास्क बनवाया है | सोने का ये मास्क 100 ग्राम का है और इसकी कीमत लगभग 3.5 लाख है |
बता दें कि इससे पहले पुणे में रहने वाले शंकर कुराड़ ने अपने लिए 2.89 लाख रुपये की कीमत वाला मास्क बनवाया था | सोने के मास्क को लेकर जब आलोक से बाचीत की गई तो उन्होंने बताया की यह बेहद पतला सा मास्क है | और उन्होंने इसे महाराष्ट्र स्तिथ मुंबई के जावेरी बाजार के ज्वेलरी शॉप से बनवाया है | उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं |
रुचिका रावन