अंजलि भाभी नहीं आएँगी नज़र ?, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की हैं एक महत्वपुर्ण किरदार
ताज़ा सूत्रों की मानें तो टीवी के चर्चित एवं लोकप्रिय सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा ” में अंजलि भाभी की भूमिका निभाने वाली नेहा मेहता आनेवाले एपिसोड्स में नज़र नहीं आएंगी।
बताया जा रहा है की नेहा मेहता ने अपने निर्माताओं को अपने इस निर्णय की खबर पहले ही देदी थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग 10 जुलाई से फिर से शुरू कर दी गयी थी और खबर है की नेहा मेहता तबसे सेट पर रिपोर्ट नहीं कर रही हैं। बता दें की नेहा मेहता शो के साथ तबसे जुड़ी हैं जबसे इस सीरियल की शुरुआत हुई थी, वे इस शो में एक महत्वपुर्ण किरदार की भूमिका निभाती आ रहीं है। उनको फैन्स द्वारा काफ़ी पसंद भी किया जाता है।
रुचिका रावन